Home›Faridabad›समाजसेवी विजय बैंसला ने लॉक डाउन के बीच अपने जन्मदिन पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा की और माता रानी से शहरवासियों के सलामती के लिए की प्रार्थना ।
समाजसेवी विजय बैंसला ने लॉक डाउन के बीच अपने जन्मदिन पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा की और माता रानी से शहरवासियों के सलामती के लिए की प्रार्थना ।
Citymirrors-news-शहर के गुर्जर सेना के संस्थापक एवं युवा समाजसेवी विजय बैंसला ने बुधवार को अपना जन्मदिन बड़े ही सादगी के साथ मनाया । उन्हें जन्मदिन पर सुबह से उनके दोस्त और उनके चाहने वाले उन्हें फोनकर और सोशल नेटवर्क के जरिये बधाई दे रहे है। गौरतलब है कि विजय बैसला के छोटे भाई अजय बैसला नगर निगम में पार्षद है। वही अजय और विजय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खास माने जाते है। वही क्यों की शहर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन लगा हुआ है। और इसमें अपनी जान पर खेल कर सड़क पर अपनी ड्यूटी दे रहे चाहे वो पुलिसकर्मी हो प्रशासनिक कर्मचारी हो विजय उनकी सेवा करते दिखाई दे रहे हैं विजय लोगों को चाय, पानी और नाश्ता देकर समाज सेवाकर आज के दिन को कुछ अलग ढंग से सेलिब्रेट कर रहे है। विजय बैंसला ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है । लेकिन वह जन्मदिन को बड़ी सादगी से मना रहे है।
वह देश पर आये संकट के कारण उनका मन काफी दुखी है। क्यों कि इस समय देश एक बड़ी परेशानी से जूझ रहा है। लेकिन मन में विश्वास भी कायम है। क्यो की आज से नवरात्रा शुरु हुआ है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सुबह माता रानी की पूजा पाठ कर शहरवासियों के लिए और देशवासियों के लिए सलामती के लिए प्रार्थना की है । विजय बैंसला ने कहा है कि वह शहरवासियों से अपील करते है कि वह घरों में रहे अपने घर के सभी लोगो का खासकर बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखे । घर से बाहर अगर जरुरत न हो तो एकदम न निकले । अपने परिवार और देश को इस बीमारी से बचाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उगवाई में केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह से कड़े कदम उठा रही है। वो काबिले तारीफ है। मोदी जी ने 21 दिन के लिए जो लॉक डाउन लगाया है। पूरे देश में उसका हम सब को पालन करना है। विजय बैंसला ने कहा कि शहर में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रशासनिक अधिकारी इस बीमारी को लेकर पूरी कारवाई पर नजर बनाए हुए है। शहर के डीसी यशपाल यादव ने ,health department ने और सीपी केके राव ने शहर को संभाल रखा है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है।