समाजसेवी विमल खंडेलवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी दिल्ली हरियाणा प्रांत के बने संगठन मंत्री।
Citymirrors-news-अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मलेन दिल्ली प्रांतीय अधिवेशन में फरीदाबाद से विमल खंडेलवाल को एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश का संगठन मंत्री बनाया गया। जिसमें अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मलेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका, प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीपति भूतोड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, महामंत्री बसंत पोदार ने पुरा विधिवत शपथ पाठ कराया। विमल खंडेलवाल ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उनको दी है वह उस पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। बहुत जल्द संगठन का विस्तार किया जाएगा और दिल्ली और एनसीआर में मारवाड़ी समाज के लोगों को मारवाड़ी सम्मलेन के साथ जोड़कर संगठन को मजबूती दी जाएगी। जिससे समाज की प्रकल्प को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा ।समाज की संस्कृति को अपने आने वाले पीढ़ियों को रूबरू कराया जाएगा । सामाजिक के अनेक कार्य किए जाएंगे जिससे जनमानस लाभान्वित हो सके। संगठन की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने समाज मैं अपने शीर्ष नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। समाजसेवी विमल खंडेलवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री बनने पर शहर के अरुण बजाज , राजकुमार अग्रवाल, गौतम चौधरी, योगेश अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, कैलाश शर्मा, प्रदीप महापात्र, प्रकाश खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, मधुसूदन मटोलिया ,संपत शर्मा ,हिमांशु शर्मा, हुलास गट्टानी ,वेद प्रकाश खंडेलवाल सहित कई समाजसेवियों ने बधाई दी है।