Citymirrors-news- पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित ‘लोहड़ी मिलन समारोह’ धूमधाम से हुआ सम्पन्न केबिनैट मंत्री मूलचंन्द शर्मा ने समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा को 59 बार रक्तदान करने पर पंजाबी गौरव सम्मानित किया गया। कार्यक्रम था लोहडी का जिसमें शहर के कई धार्मिक एंवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सुरेंद्र जग्गा जी को सम्मानित किया गय। गौरतलब है कि सुरेंद्र जग्गा मानव सेवा समिति में महासचिव ,राजस्थान एसोसिएशन में सीनियर सदस्य , संयोजक भारत विकास परिषद हरियाणा दक्षिण,भारत विकास परिषद संस्कार सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद सहित कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। और अब तक 59 बार रक्तदान भी कर चुके है। वे ही नहीं उनका पूरा परिवार भी समय समय पर उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों में उनका हौंसला बढ़ाने और सहयोग करने के लिए तैयार रहता है। कार्यक्रम में सुंदर-मुंदरिए, दुल्हा भट्टी वाला की गूंज और संगीत की स्वर लहरियों के बीच पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ की ओर से चावला कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा चौक के पास ‘लोहड़ी मिलन समारोह’ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस ‘लोहड़ी मिलन समारोह’ मेंं समिति की ओर से मुख्य अतिथि केबिनैट मंत्री मूलचंन्द शर्मा ने सम्मानित किया । सम्मानित होने के बाद समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा ने कहा कि यह सम्मान उनका
नहीं पूरे फरीदाबाद का है । पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ ने उन्हें जो सम्मान दिया है। इसके लिए में उनका तहे दिल से धन्यवाद करते है। समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा ने कहा कि हमारे पर्व, त्यौहार, मेले आपसी भाईचारा बनाए रखने एवं प्यार की भावना पैदा करने में अहम योगदान अदा करते हैं। इसलिए ऐसे पर्व मिलजुल कर मनाने चाहिए। और हम सभी को समाजसेवा और जरुरतमंद
लोगों को निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहना चाहिए।