समाज का हर वर्ग कांग्रेस लीडर लखन सिंगला को अगला विधायक मानकर दे रहा है बधाई।
Citymirrors-news-फरीदाबाद शहरी क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार लखन सिंगला की लगभग पक्की हो चुकी टिकट से पहले ही उनके समर्थकों की निवास पर भीड़ लगने लगी है। फरीदाबाद विधानसभा से समाज का हर वर्ग उन्हेंं अगला विधायक मानकर उन्हें बधाई देने पहुंच रहा है बुधवार को कई समर्थकों ने लखन कुमार सिंगला का जोरदार स्वागत किया । और कई लोग उन्हें फोन कर बधाई देने में लगे हुए है।। लखन कुमार सिंगला ने अपने समर्थकों को स्पष्ट कह दिया कि कांग्रेस ने उनका टिकट पक्का कर दिया है, इसलिए सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें। जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ जुट जाए गौरतलब है कि लखन सिंगला विपक्ष में रहते हुए पूरे 5 साल स्थानीय विधायक की नाक में दम भरने का काम करते रहे चाहे सफाई का मामला हो या फिर पीने के पानी का मुद्दा और अगर कहीं की सीवर प्रॉब्लम की बात हो । वही कई बार लखन सिंगला ने स्थानीय विधायक को आईना दिखाने का काम किया और हमेशा विधानसभा के लोगों के दुखों में उनकी समस्याओं में हमेशा खड़े रहे यही कारण है कि बीजेपी को अपना नया उम्मीदवार बदलना पड़ा। लेकिन अगर जनता की बात करें तो कई लोग बीजेपी के उम्मीदवार को जानते तक नहीं । कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का ही असर है कि बीजेपी को फरीदाबाद विधानसभा से अपना उम्मीदवार चेंज करना पड़ा । ऐसे में अब लखन सिंगला की जीत की संभावना कई प्रतिशत बढ़ गई है। यही कारण है कि सिंगला व उनके समर्थकों ने जी जान से चुनाव की तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर दी।