समाज सेविकाओं ने खुद ही कर डाली सड़क की मरम्मत !
गौरतलब है कि तीन महीने पहले अचानक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बन्धवाडी गांव की मेन रोड़ का एक बहुत बड़ा हिस्सा धस गया था | जिसकी वजह से सभी गांववासियों को आने जाने में बहुत तकलीफ उठानी पड़ी थी। इस धसे हुए गड्ढे के पास दि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन का गुरुकुल भी है जहाँ पांच सौ से अधिक वृद्ध व बीमार लोग रहते हैं। इन सभी लोगो को भी अस्पताल आने जाने में भी बहुत कष्ट उठाना पड़ा था। संस्था के प्रधान रवि कालरा ने बताया कि एनजीओ की जांबाज समाज सेविकाओं ने निर्णय लिया कि अब यह सड़क का धसा हुआ हिस्सा वह स्वयं अपने हाथों से ही बनाएगी । इस प्रण को पूरा करते हुए आज संस्था की समाज सेविकाओ ने खुद ही इस सड़क की मरमत करते हुए चंद घंटों में ही सड़क निर्माण कार्य पूरा कर दिया। सभी समाज सेविकाओं ने बताया कि उन्हें इस निर्माण कार्य को करते हुए बहुत मेहनत लगी पसीने भी आ गए सभी बहुत थक भी गए लेकिन सभी को बहुत आनंद आया और इस बात की बहुत संतुष्टि मिली कि अब बन्धवाडी गांववासियों को और संस्था में रह रहे वृद्ध लोगों को आने जाने में कोई तकलीफ नहीं होगी।