सम्मान समारोह मेें लगा पता, भाजपा हुई दो फाड़ ….
CITYMIRRORS-NEWS-एनआईटी स्थित रोज गार्डन में सुबह भाजपा दो फाड़ में दिखाई दी जहां स्वागत सम्मान समारोह में भाजपा के दर्जनों युवा व बुर्जुग साथी भाजपा जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ट के सर्मथन में दिखाई दिए और बडख़ल विधायक के साथ केवल नगर निगम मेयर ही कार्यक्रम में अपनी हाजिरी लगाने पंहुची। विधायक के आते ही कार्यक्रम का रूख बदला और वह मनीष ग्रोवर (सहकारिता राज्य मंत्री को लेकर) दूसरे खेमे में जा पहुंची लेकिन युवाओं व बुर्जगों ने इस बात का विरोध किया तो मंत्री साहब ने तुरंत कार्यक्रम की स्थिती को भांपा और वह वाापिस हो लिए तब जाकर स्वागत समारोह की शुरूआत हुई। कार्यक्रम आयोजक राजन मुथरेजा (जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ट) ने मनीष ग्रोवर का फूल बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में मनीष ग्रोवर ने राजन को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि राजन जैसे युवा भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं और आने वाली कमान इन्हीं युवाओं के हाथों में होगी। उनकी सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य,राजनीति तीन मुद्दों पर बड़ी तेजी से कार्य कर रही है और इसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा। और भाजपा सरकार भारत को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना चाहती है जिसके लिए वह हरियाणा के हर जिलें में बैठक कर उन नेताओं व अधिकारियों की लिस्ट बना रही है जोकि सरकार की नितियों का गलत फायदा उठा कर जनता को परेशान कर रहे हैं। स्वागत समारोह के उपरांत बस अड्डा स्थित जंगल हट में मंत्री साहब की चाय पानी की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम मेयर सुमन बाला, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता देव सिंह गोंसाई, गोस्वामी श्याम लाल, संजय शर्मा चेयरमैन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, गगनदीप सिंह (रिंकू) सन्नी भाटिया, मनीष जीत ंिसंह,राम कथूरिया,हीरा लाल अरोड़ा,वारिष्ठ कार्यकर्ता जयदयाल चावला व कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ जन सहयोग वैलफेयर एन.एच. 2 के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता मौजूद थे।