सरकार द्वारा नंबरदारों को मोबाइल भेंट करने की प्रशंसनीय पहल:समाज के नवनिर्माण में नंबरदारों का विशेष योगदान:राजेश भाटिया
नंबरदारों को मोबाइल भेंट करने की घोषणा पर जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चौटाला का आभार व्यक्त किया:भाटिया
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला एवं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा हरियाणा सरकार द्वारा नंबरदारों को मोबाइल भेंट करने की घोषणा को लेकर फरीदाबाद जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने डॉक्टर अजय सिंह चौटाला से मुलाकात कर उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रशंसनीय पहल है क्योंकि समाज के नवनिर्माण में नंबरदारों का निरंतर विशेष योगदान रहा है।
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि नम्बरदार स्थानीय लोगों व प्रशासन के बीच की कड़ी है। नम्बरदारों को अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों को भली-भांति निभा रहे हैं जो समाज, देश व प्रदेश के नवनिर्माण में नम्बरदारों का विशेष योगदान होता रहा है। इसमें प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है इस विषय में क्षेत्रीय नागरिक समझ रहे हैं कि पुराने समय में गांवो की सूचनाएं नम्बरदारों के द्वारा जिला प्रशासन तक पहुचती थी परंतु आज नम्बरदार को अपनी अहमियत अधिक समझनी होगी।
उन्होंने कहा कि नम्बरदार द्वारा दी गई गवाही उच्चतम न्यायालय में भी मान्य होती है। नम्बरदारों द्वारा की गई जांच/तस्तीक के माईने भिन्न होते हैं और आबयाना वसूली में भी नम्बरदारों की बड़ी भूमिका होती है।
अगली कड़ी में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने नम्बरदारों को अपील करते हुए अपने संदेश में कहा कि सरकार द्वारा नंबरदारों के हितों में भिन्न भिन्न समय पर सुविधाएं दी जा रही है लेकिन वह भी गांव में जमीन की रजिस्ट्री व अन्य कार्यो के लिए स्वयं तहसील कार्यालय में लोगों के साथ आए बल्कि अन्य कार्य जैसे जाति प्रमाण पत्र, फर्द, जमाबंदी व इन्तकाल व बैंक लोन आदि के कार्याे के लिए भी नम्बरदार द्वारा दी गई आबयाना रसीद भी साथ में लाए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री करवाने से पहले सभी नम्बरदार आबयाना वसूली करने का प्रयास करे। थोड़ा सा प्रयास करने पर ही वसूली आसान हो जाएगी हालांकि सरकार के प्रयासों से ऑनलाइन व्यवस्था निरंतर सुचारू रूप से मजबूत होती जा रही है इसलिए लोगों को पहले के मुताबिक घर बैठे अर्थात ऑनलाइन व्यवस्था द्वारा लोगों को सुविधा मिल रही है जिससे उपरोक्त सेवाएं अधिक सुविधाजनक हो रही हैं।