सरदार उधम सिंह के शहीदी दिवस पर गांव दयालपुर के हर्बल पार्क में जनहित सेवा संस्था ने 250 पौधे लगाएं
सरदार उधम सिंह के शहीदी दिवस पर गांव दयालपुर के हर्बल पार्क में जनहित सेवा संस्था ने 250 पौधे लगाएं
विकास से ज्यादा कीमती सांसे :-सन्तसिहं हुड्डा
जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने वन विभाग के सहयोग से सरदार उधम सिंह के 83 वें शहीदी दिवस पर व मुंशी प्रेमचंद पत्रकार,लेखक, अध्यापक, की जंयती पर याद कर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गांव दयालपुर के हर्बल पार्क में पौधरोपण किया। पौधरोपण करते हुए संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि पौधरोपण करना केवल वन विभाग का कार्य नहीं है।यह हम सबका दायित्व है। वृक्षों का पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान है। हमें पौधरोपण करने के साथ उनकी परवरिश भी करनी चाहिए। इसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को अपने घर,खेत, गांव, जोहड़, पंचायत जगह, पार्क, रोड़ के साथ पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। विकास से ज्यादा सांसे कीमती है। जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने टीम सहित सरदार उधम सिंह को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि मां भारती के वीर सपूत सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला इंग्लैंड में जाकर जनरल डायर की हत्या करके लिया, ऐसे महान बलिदानियों की वजह से आज हम स्वतंत्र है। महापुरुष सदैव सभी के गौरव रहे है। हमें इनसे प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देकर देश को मजबूत बनाना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत संस्था आपसी सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगभग 3000 पौधे लगाएगी व उनकी देखरेख भी करेंगी।इस अवसर पर समाजसेवी निशांत हुड्डा व नरेन्द्र सराव प्रवक्ता ने कहा कि तरक्की के नाम पर हम जो पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे है, प्राकृतिक आपदा उसकी देन है।इस मौके पर सरपंच पति मास्टर गुल्लू व समाजसेवी निखिल बीसला ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए व उनकी देखरेख भी करनी चाहिए।पौधरोपण में पिलखन,मोरासिरी, सिल्वर आंफ,बोटर बुश, पापड़ी के 250 पौधे रोपे गए।इस अवसर पौधरोपण करने में संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, सरपंच पति गुल्लू,समाजसेवी निशांत हुड्डा, नरेन्द्र सराव प्रवक्ता, निखिल बीसला,पदम सिंह सराव, राजेश गौतम,वन विभाग से दरोगा मनोज, वनरक्षक विकास, विरेन्द्र, मुख्य सचिव देवीचरण वैष्णव, सचिव सुनील शास्त्री, कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री,पं ओमदत्त शास्त्री, सुंदर तेवतिया का विशेष सहयोग रहा।