‘सर्जरी में उभरते रुझान, नई पद्धति और हेमेटोलॉजी’ पर सीएमई का आयोजन
फरीदाबाद: क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने फरीदाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के सहयोग से ‘सर्जरी में उभरते रुझान, नई पद्धति और हेमेटोलॉजी’ पर नीलम-बाटा रोड स्थित एक होटल में कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) का आयोजन किया। इसमें …… विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से सर्जरी विभाग के निदेशक डा. बालकिशन गुप्ता ने की। कार्यक्रम में ….. पर चर्चा की गई। इस दौरान क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से सर्जरी विभाग के निदेशक डा. बालकिशन गुप्ता, हेमेटोलॉजी एवं ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय और फरीदाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन (एनएचए) के प्रेसिडेंट डॉ. नरेश जिंदल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. बालकिशन गुप्ता ने कहा कि कई मरीज ओपन और परंपरागत सर्जरी की मुश्किलों से घबराते हैं, लेकिन हाल ही में चिकित्सा के क्षेत्र में आई नवीनता के साथ, मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया की मदद से आज सबसे मुश्किल मामलों में भी सर्जरी करना आसाना हो गया है। इस प्रक्रिया से सर्जरी 100 फीसदी सुरक्षित हो गई है। इस प्रक्रिया में खून का बहाव न के बराबर होता है और रिकवरी भी तेज गति से होती है। इसमें हड्डियों या मांसपेशियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और मरीज सर्जरी के बाद जल्दी ठीक हो जाता है। इलाज के एडवांस विकल्पों का फायदा उठाकर लोग एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से हेमेटोलॉजी एवं ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय ने कहा कि मेडिकल ओंकोलॉजी में पारंपरिक कीमोथेरेपी की जगह तेजी से इम्यूनोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और सेल्युलर थेरेपी ले रही हैं। अब बहुत से कैंसर का इलाज केवल खाई जा सकने वाली दवाओं से ही संभव हो गया है। अब हमारे पास ऐसी दवाएं हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाती हैं और शरीर खुद कैंसर कोशिकाओं को मारने में सक्षम हो जाता है, जिससे कैंसर का इलाज और भी आसान हुआ है।
फरीदाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन (एनएचए) के प्रेसिडेंट डॉ. नरेश जिंदल ने कहा कि सीएमई बहुत फायदेमंद होती हैं क्योंकि इनके माध्यम से विशेषज्ञों को चिकित्सा जगत में आई नई चीजों से अवगत कराया जाता है जिससे विशेषज्ञों का ज्ञान बढ़ता है। समाज को भी नई तकनीक पर आधारित सुविधा का फायदा मिलता है।