सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से जनहित सेवा संस्था ने गांव दयालपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया
सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से जनहित सेवा संस्था ने गांव दयालपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया
सदर थाना एस एच ओ महेंद्र पाठक ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है
शिविर में 311लोगो की निशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की गई
सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने गांव दयालपुर की तहसील में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर थाना एस एच ओ महेंद्र पाठक ने रिबन काटकर अपने कर कमलों से किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेन्द्र पाठक ने जनहित सेवा संस्था व सर्वोदय अस्पताल के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांव के सरपंच पति मास्टर गुल्लू व संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा एवं महासचिव सुभाष गहलोत ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंटकर कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि संस्था समय -समय सर्वोदय अस्पताल व आपसी सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। इससे लोगों को घर बैठे ही सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। शिविर में 311 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां वितरित की गई। थायराइड, कोलस्ट्रॉल, शुगर,बीपी, हीमोग्लोबीन, ईसीजी की मुख्य रुप से निशुल्क जांच की गई। ह्रदय हड्डी,छाती, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम ने शिविर में जांच की। शिविर में मुख्य रूप से गांव के सरपंच पति मास्टर गुल्लू, संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, ब्लाक समिति सदस्य विनय चौधरी,समाजसेवी धर्मेंद्र हुड्डा,निशांत हुड्डा, निखिल बीसला, मास्टर संजय, मास्टर बिजेंद्र,पदम आर्य,पवन हुड्डा, हरपाल पहलवान,बच्चू सिंह हुड्डा, कर्मवीर हुड्डा,पूर्व सरपंच जगदेव हुड्डा, महाराज सिंह सराव विशेष रूप से मौजूद थे।