सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने लगाया मेगा ऋण वितरण कैम्प।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ज़िला फ़रीदाबाद द्वारा आज विशाल ऋण वितरण समारोह ओल्ड फ़रीदाबाद में आयोजित किया, जिसमें बैंक की फ़रीदाबाद ज़िले की सभी 25 शाखाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय कुमार त्रिपाठी सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड उपस्थित रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सतीश अग्रवाल ने की। ऋण वितरण समारोह में 145 ग्राहकों के 12 करोड़ 73 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नाबार्ड की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि बैंक द्वारा फ़ेस्टिवल बोनान्जा के तहत 31-12-2021 तक बिना किसी बैंक प्रभार के मकान ऋण, कार ऋण व व्यापार के ऋण आदि किए जा रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा बैंक द्वारा की जा रही जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा ,सामाजिक सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना की भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में NRLM के दिनेश कुमार व बैंक के DCO अब्दुल हमीद एवं विभिन्न शाखाओं से राजेश भटनागर, मयंक चौधरी, पंकज सिंह, सुरेन्द्र जग्गा, राजीव रंजन, राम चन्द्र ठुकराल, सुरेन्द्र मनोचा, सुभाष मल्होत्रा, अनिल अग्रवाल, देवेन्द्र असरानी व रेनू मटानी, अंजू अरोड़ा, रानू शर्मा, अपराजिता, शिल्पी बजाज व मीनू तायल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेन्द्र जग्गा द्वारा किया गया।