सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने मनाया महिला दिवस।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, बल्लभगढ़ शाखा के महिला स्टाफ़ द्वारा सेक्टर-10 मानव भवन पर मानव सेवा समिति की मातृशक्ति के साथ धूमधाम से मनाया।
बल्लभगढ़ शाखा से प्रबंधक सुरेन्द्र जग्गा व सहायक प्रबंधक प्रियंका गंगवार, प्रीति गुप्ता व पूजा शर्मा ने मानव भवन पर मानव सेवा समिति की महिलाओं को बैंक की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सभी महिलाओं को बैंक की तरफ़ से उपहार प्रदान किए।
सभी महिलाओं ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।