साई धाम नियमित रूप से मानवता की सेवा में । एमपी रुंगटा
साई धाम में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन। शहर के उद्योगपति एमपी रुंगटा ने बूस्टर डोज लगवाई।
शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसायटी, सेक्टर 86 में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर 18 प्लस और 45 प्लस की आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया। वही 60+ वालों को बुस्टर डोज लगाए गए। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए डोज लगवाई। इस मौके पर फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के पूर्व प्रधान एमपी रुंगटा ने बूस्टर डोज लगवाई और इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। वैक्सीनेशन कैंप में कुल 182 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगया गया। इस कैंप मैं डोज लगवाने पहुंचे उद्योगपति एमपी रुंगटा ने कहा कि साई धाम की व्यवस्था सराहनीय हैं। देश आज बेशक कठनाइयों के दौर से गुजर रहा है लेकिन सबको जागरूक रहते हुए कोविड से बचने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करना है। और हिम्मत और धर्य से काम करना है। आज लगे कैम्प में टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का सभी पालन किया गया। इसके लिए डा. मोतीलाल गुप्ता, अध्यक्ष शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर इस मौके पर उद्योगपति और बीजेपी सह संयोजक रोहित रुंगटा, व्यवसायी प्रकोष्ठ, फ़रीदाबाद जिला ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेता है। कोरोना काल के पहली और दूसरी लहर में शहवासियों ने जिस तरीक़े से इस चुनौती का सामना किया है अब एक बार फिर से लोगों को इस बीमारी का सामना करना है। और वैक्सीन लगवाकर नियमों का पालन करना है। इस मौके पर भाजपा संयोजक विमल खंडेलवाल, और साईं धाम से पिल्लई जी विशेष रूप से मौजूद रहे।