सामाजिक संगठनों को भी निभाना चाहिए अपना दायित्व। संजय जून
Citymirrors-news-फरीदाबाद मंडल कमिश्नर व जिला प्रशासन का स्वागत समारोह जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 16 किसान भवन में किया गया l जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सागवान की अध्यक्षता व महासचिव एच एस मलिक के मंच संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में मंडल कमिश्नर संजय जून जिला उपायुक्त यशपाल यादव ,एमसीएफ के एडिशनल कमिश्नर धर्मेंद्र, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट बेलिना ,डीएचबीवीएन एस ई प्रदीप चौहान, ऐक्शन कुलदीप अत्री, प्रदीप , डीटीपी रेनू चौधरी, डी डी ई डीसी रविंद्र सिंह, एसएस मलिक जॉइंट डीटीसी, पूर्व एचसीएस अधिकारी वीर सिंह काली रमन, प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों का जाट समाज के प्रधान जयपाल सिंह सांगवान के नेतृत्व में कार्यकारिणी मे महासचिव एचएस मलिक उपाध्यक्ष सबरजीत फौजदार, आर एस दहिया ,एचएस ढिल्लों, आर एस तेवतिया , मुनेश नरवाल, सुरेंद्र अजरौंदा, राज सिंह राणा ,दिनेश रघुवंशी, रविंद्र फौजदार, एस एस मान, गुलाब सिंह दहिया ,रामवीर सिंह दहिया ,रतन सिंह सिवाच ,जापान सिंह, चांद सिंह फोगाट ,कमल चौधरी, शिवराम तेवतिया ,आर एस दहिया, टीएस दलाल, धर्म सिंह नरवत,
दरियाव सिंह, एके मलिक , रेखा चौधरी, एसएस चौधरी ,नरेश मलिक ,जावला ,जीते व बिजेंद्र फौजदार सहित समाज के अन्य सदस्यों ने अधिकारियों का बुके देकर वे शाल ओढ़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर मंडल कमिश्नर संजय जून व जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा की फरीदाबाद के विकास और जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों का सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । शहर से उनका पुराना नाता है और पूर्ण जानकारी होने के कारण कार्य में कोई रुकावट भी नहीं आएगी l उन्होंने जाट समाज के प्रधान जयपाल सिंह सागवान व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि समाज कल्याण के लिए वह बेहतर कार्य कर रहे हैं और इस प्रकार सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को भी समाज के प्रति अपने दायित्व को समझना चाहिए तभी हम एक बेहतर समाज बना सकते हैं l इसके उपरांत जाट समाज के पदाधिकारियों द्वारा सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l