सिंघराज अधाना ने तिगाँव के साथ साथ पूरे देश का नाम ऊँचा किया — उमेश भाटी
आज तिगाँव में जजपा के वरिष्ट नेता हातम आधान जी के घर पर पेरा अंतराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के गोल्ड , सिलवर व कांस्य मेडल के विजेता सिंघराज आधान जी का जजपा के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।इस मोके पर जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी ने जजपा के वरिष्ट नेता हातम आधान जी का कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर जेजेपी नेता उमेश भाटी ने कहा कि जेजेपी पार्टी की और हरियाणा की जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। होली का पर्व दो दिन बाद है तिगांव विधानसभा की जनता से निवेदन करना चाहते है कि होली का पर्व मनाएं लेकिन परिवार के साथ मनाएं। घर से निकलनी बचे। कोरोना अभी गया नही है। जेजेपी नेता उमेश भाटी ने कहा की सिंघराज अधाना ने सिर्फ़ तिगाँव का ही नही बल्कि पूरे फ़रीदाबाद के साथ साथ देश का नाम भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊचा किया हे। उमेश भाटी ने बोलते हुए कहा की धन्य हे वो माता पिता जिन्होंने एसी संतान को पैदा किया। आज पूरे राष्ट्र को गर्व है। इस मोके पर राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजा राम , ज़िला अध्यक्ष तेजपाल डागर ने भी बोलते हुए कहा की आज सिंघराज अधाना ने हमारा सर गर्व से ऊँचा कर दिया हे और साथ में ओलम्पिक में जीत की अग्रिम शुभकामना भी दीं।इस मोके पर बेघराज नागर , हातम अधाना,धर्मपाल यादव,डाल चंद नंबरदार,नागेश तेवतिया , अनिल खुटेला,अनिल भाटी, गोपाल चौहान ,देवेंदर मान ,सूरत चौहान के साथ सेकडो की संख्या में तिगाँव की सरदारी मोज़ुद थी।