Citymirrors.in-सिडबी में एमएसएमई ईकाईयों को सिडबी की नई योजनाओं से अवगत कराने व केंद्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिये विशेष कार्य योजना तैयार की है जिसके तहत सिडबी का प्रयास है कि एमएसएमई ईकाईयों को एक स्थान से सभी सुविधाएं मिल सकें। सिडबी के महाप्रबंधक डा0 एस एस आचार्य ने यहां यह उद्गार व्यक्त करते कहा कि सिडबी के पास कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ उठाया जा सकता है।श्री आचार्य ने सिडबी के उप महाप्रबंधक श्री पी एस मनोज सहित सिडबी टीम के साथ डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का विजिट करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसे अधिकारियों तक पहुंचाया जाना चाहिए। इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने सिडबी प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि एसोसिएशन सिडबी के साथ मिलकर एमएसएमई ईकाईयों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहेगी।श्री मल्होत्रा ने बेहतर परिणामों के लिये तीव्र प्रोसैसिंग, न्यूनतम कागजी औपचारिकताएं और दस्तावेजों को बार-बार मांगने की प्रक्रिया को समाप्त करने का भी आग्रह किया।
श्री आचार्य ने बताया कि सिडबी ने मशीन लोन के तहत वित्त को पांच दिन में देने की योजना तैयार की है। आपने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों से अधिकाधिक इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। श्री मल्होत्रा ने सोलर पावर प्लांट, एनर्जी कंजम्शन एक्यूपमैंट पर भी सिडबी द्वारा ध्यान देने की मांग की गई। आपने कलस्टर व कॉमन फैसीलिटी क्रिएशन पर भी ध्यान देने का आग्रह किया।
श्री आचार्य ने भारतीय बाल्वस और टैक्रोलॉजी एंड पर्सनैल्टी
डेवलपमैंट सैंटर का भी भ्रमण किया और श्री मल्होत्रा के प्रयासों की
सराहना की। टैप डीसी और डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सिडबी को पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया। श्री मल्होत्रा ने डा0 आचार्य व उनकी टीम द्वारा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में विजिट करने के लिये आभार
भी व्यक्त किया।