सीएम मनोहर लाल के बाद हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा में कोरोना अब सरकार को नचाने लगा है। और इसका तांडव सर चढ़कर बोल रहा है। पहल विधानसभा अध्यक्ष के फिर एक के बाद कई विधायक और उसके बाद देश के मुखिया सीएम मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो अब केबिनेट मंत्री एवं बल्लबगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम मनोहर लाल की एक दिन पहले ही रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। उन्होंने कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी तो केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।
राज्य के कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सत्र पर संशय के बादल
बता दें कि बुधवार यानी कि कल से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में सत्र को लेकर संशय के बादल पैदा हो गए हैं. इस वक्त हरियाणा के सीएम, स्पीकर और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं.
मूलचंद शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मेरी नोवल कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये वो सभी लोग जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आयें हैं उनसे अनुरोध है की स्वयं को आइसोलेट कर लें व अपनी जांच करवा लें। मुझे किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। आप सब लोगों के आशीर्वाद से जल्द ही ठीक होकर पुन: जनसेवा के लिये उपस्थित रहुंगा।