सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर जिला बीजेपी कार्यालय के निर्माण के लिए उद्योगपति और शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने 51 लाख का चेक भेंट किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फ़रीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित नए ज़िला कार्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया I भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के नए जिला कार्यालय के भूखंड पर पूरी विधि विधान से हवन पूजन कर कार्यालय का शिलान्यास किया गया |इस मौके पर उद्योगपति और शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने ने सीएम मनोहर लाल का बुके देकर फरीदाबाद पहुंचने पर स्वागत किया । इस मौके पर भारत सरकार में भारी उद्योग व उर्जा विभाग के राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने सीएम मनोहर लाल से उद्योगपति और शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल की तारीफ की । वहीं नरेंद्र अग्रवाल के द्वारा किए गए पर्यावरण पर कार्यों के बारे में सीएम मनोहर लाल को जानकारी दी। इस मौके पर उद्योगपति और शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के नए जिला कार्यालय के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते हुए 51 लाख का चेक सीएम मनोहर लाल को भेंट किया। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल और भारत सरकार में भारी उद्योग व उर्जा विभाग के राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल का धन्यवाद किया। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी कार्यालय का निर्माण करना कोई साधारण कार्य नहीं होता और आज फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्य को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पहला कार्यक्षेत्र भी फरीदाबाद रहा और मैने लंबे समय तक यहां संगठन के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला के लोगों ने हमेशा से ही संगठन के लिए बेहतरीन कार्य किया है।