सीबीएसई की होंगी परीक्षाएं, यहां देखें 10वीं और 12वीं की डेटशीट।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – सीबीएसई – ने 10वीं और 12वीं की शेष विषयों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई अब शेष 41 विषयों में से केवल 29 विषयों की ही परीक्षा आयोजित करेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि यह परीक्षा शेड्यूल कक्षा 10वीं के उन पेपरों के लिए है, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित कर दिया गया था।
इसके साथ ही कक्षा 12वीं के शेष विषयों के लिए भी परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है।