सीबीएसई नार्थ जोन 11 बैडमिंटन चेम्पियनशिप 2019 में हरियाणा फरीदाबाद कई बच्चों ने उम्दा खेल का किया प्रदर्शन।
Citymirrors.inसीबीएसई नार्थ जोन 11 बैडमिंटन चेम्पियनशिप 2019 में फरीदाबाद कई बच्चों ने पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। अंडर 19 के इस प्रतियोगिता में हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ जम्मू एंड कश्मीर हिमाचल प्रदेश दिल्ली राजस्थान सहित कई स्टेट के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हरियाणा स्टेट टीम में जिला फरीदाबाद के कुश चुग, एकता कालिया अभिनव वशिष्ठ तन्वी ठाकुर मोहित गौरी ने पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। ज्यादा जानकारी देते हुए फरीदाबाद बैडमिंटन असोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गौरव और युवराज ने बॉयज अंडर-19 में ,अंडर 17 गर्ल्स में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद मानव, मनराज, शितिज , बॉयज अंडर 17 में रनर अप डीपीएस फरीदाबाद आर्यन, कृष, गर्ल्स अंडर 17 की विजेता अनमोल, रिधिम्म ,अनन्य और सेकंड रनर अप बॉयज अंडर 19 में मानव रचना स्कूल के अमन और मिहिर रहे है। वही बॉयज अंडर 14 में रयान स्कूल के अतिक्ष और यश सेकंड रनर अप रहे है। इस खुशी के मौके पर संजय सपरा ने बच्चों को बधाई दी है और निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी