सीसीए के समर्थन को लेकर सेक्टर 7-10 की मार्केट में बीजेपी सिही मंडल फरीदाबाद द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया।
नागरिकता संशोधन कानून 2019 के अंतर्गत सिही मंडल फरीदाबाद द्वारा जन जागरण अभियान की कड़ी के अंतर्गत लगातार पांचवें दिन भी सेक्टर 7 -10 की मार्केट में यह अभियान चलाया गया । जिसमें भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व आम पब्लिक ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भीड़ का आलम यह था कि पूरी मार्केट में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई | इस अभियान में मंडल अध्यक्ष श्री बी एन पांडे ,जिला उपाध्यक्ष श्री वजीर सिंह डागर ,पार्षद श्री कुलबीर तेवतिया, श्री यश अदलक्खा ,श्री धर्मपाल , श्री वासुदेव अरोड़ा (मार्केट प्रधान) श्री प्रकाश वीर नागर (भाजपा लीगल सेल) श्री मनमोहन गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल ,सुनील आनंद ,अजीत नंबरदार ,अर्चना चित्रा, समाज के गणमान्य व्यक्ति ,महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा के सदस्य तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे |जिन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक किया तथा लोगों से नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन प्राप्त है। इस मौके पर मनमोहन गुप्ता और यशद लक्खा यशद लक्खा ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल सिर्फ और सिर्फ उन पीड़ित हिंदू लोगों के लिए है जो अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित होकर रह रहे हैं उन लोगों को देश में शरण दी जा रही है विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रम फैलाना और प्रदर्शन करना सिर्फ और सिर्फ राजनीति स्टंट दिखाता है इस बिल को लेकर जिस तरह से पूरे देश में आम जनता इसके समर्थन में है उसको लेकर सभी लोग बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए इस बिल के समर्थन में आगे आ चुकी है और वही जब यह बिल सर्वसम्मति से लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है तो ऐसे में विपक्षी पार्टियों द्वारा राजनीति करना सिर्फ और सिर्फ कहीं ना कहीं उनकी गंदी राजनीति और उनके स्वार्थ को दर्शाता है नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में हजारों की संख्या में लोगों ने हाथों में जहां तिरंगा झंडा लिये हुए थे। वही लोग भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे