सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के` विद्यार्थियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि”।
CITYMIRR0RS-NEWS- सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के` विद्यार्थियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि”
१८ अगस्त, दिन शनिवार को सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के` सभी विद्यार्थियों समेत समस्तशिक्षकगण,स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती मधु पांडेय तथा स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना द्वारा प्रखर व्यक्तित्व के धनी तथा कवि रूप में विख्यात,देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावविभोर ह्रदय से २ मिनट के मौन धारण कर श्रद्धांजलि प्रदान की |
स्कूल की प्रधानाचार्या ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेकर जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए तथा वह हम सब के बीच में सदा अमर रहेंगे | सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना ने कहा कि वे हमारे ह्रदय में हमेशा विदयमान रहेंगे तथा उनकी कविताएँ हमें प्रेरित करती रहेंगी |