Citymirrors-news-दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को शैक्षिक दौरे पर ओल्ड ऐज होम ले जाया गया जहाँ बच्चों ने जीवन के उतार चढ़ाव व विषम परिस्थितियों के विषय में जाना। बच्चों ने ओल्ड ऐज होम में रहने वाले लोगो को उपहार दिए व उन्हें हँसाने हेतु हास्य नाट्य व चुटकले आदि प्रस्तुत किए । हेल्प ऐज होम संस्था द्वारा सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को उनकी उदारता भाव की सराहना करते सर्टिफिकेट, बेच व मेडल्स प्रदान किए गए व विद्यालय को नेक भाव हेतु ट्रॉफी दी गई। इस नेक कार्य की सराहना करते हुए सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मुख्य निदेशक श्री सत्येंद्र भड़ाना ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को समाज के उत्थान हेतु मानवता पूर्ण कार्य करने चाहिए। हमें नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक खुशहाल समाज का नवनिर्माण करने की ओर अग्रसर होना चाहिए । बच्चों की सराहना व हेल्प ऐज होम की प्रशंसा करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती देबजानी सेन गुप्ता ओर उप प्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा ने बच्चों को असहाय लोगो की सहायता हेतु प्रेरित किया और कहा मानवता हम सब के लिए आवश्यक है ये सन्देश सभी बच्चों में प्रसारित होना चाहिए । ज्ञातव्य सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में कई बार ओल्ड ऐज होम का दौरा करता है और सदैव ही विद्यालय के छात्र बढ़चढ़ कर उनकी शारीरिक, मानसिक व आर्थिक मदद करते है ।