सूरजकुंड मेले में दुकानदारों को फर्जी आईडी कार्ड उपलब्ध करवाने वाले चार ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आईडी कार्ड बनाने वाले साइबर कैफे चालक को भी जल्द किया जाएगा काबू
फरीदाबाद: सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे 35वें हस्तशिल्प मेले में फर्जी आईडी कार्ड बनवाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि, तनुज, शिवम तथा इंद्रवीर का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग के चीफ मेला एडमिनिस्ट्रेटर प्रताप शर्मा द्वारा पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि मेले में लगाई गई स्टॉल पर एक मालिक तथा एक हेल्पर को काम करने की इजाजत दी गई है परंतु जब उन्होंने कुछ स्टॉल चेक की तो इनपर दो से अधिक कर्मचारी काम करते हुए दिखाई दिए जिनका आईडी कार्ड चेक करने पर पाया गया कि उनका आईडी कार्ड नकली है। उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड पर एक QR कोड छपा होता है जो हर एक आईडी के लिए अलग-अलग होता है परंतु जब उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन किया तो सबका QR कोड एक जैसा ही था। इस प्रकार स्टॉल नंबर 998, 365 तथा 825 पर काम कर रहे 5 कर्मचारियों के आई डी कार्ड नकली पाए गए।
सूरजकुंड में आयोजित किया जाने वाला हस्तशिल्प मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है जिसमें विभिन्न देशों से नागरिक इसमें हिस्सा लेते हैं। फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर यदि इस प्रकार कोई भी व्यक्ति मेले में शामिल होता है तो वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत पर के आधार पर पुलिस थाना सूरजकुंड में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी फर्जी आईडी बनवाने का काम करते हैं। आईडी कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों को तो यह पता भी नहीं होता कि बनवाए गए यह आईडी कार्ड नकली है। स्टॉल पर काम अधिक होने की वजह से वहां पर कर्मचारियों की आवश्यकता थी। इन कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनवाने के लिए इन्होंने आरोपी रवि तथा उसके साथियों से संपर्क किया जिन्होंने पर्यटन विभाग की फीस के नाम पर किसी से 800 तो किसी से 1000 रुपए लेकर उन्हें बल्लभगढ़ स्थित एक साइबर कैफे की दुकान पर भेज दिया जहां से साइबर कैफे चालक ने इन्हें नकली आईडी कार्ड बनाकर दे दिया। इस मामले में शामिल रवि मुख्य आरोपी है जो काफी समय से इस मेले में काम करता था और यदि किसी को भी अपना कार्ड बनवाना होता था तो वह इस से संपर्क करता था और यह साइबर कैफे के माध्यम से उनका नकली कार्ड बनवाने का काम करता था। चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें फर्जी आईडी कार्ड बनवाने वाले साइबर कैफे चालक के बारे में जानकारी हासिल करके उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।