सेक्टर-15 मार्किट के दुकानदारों ने 65 हज़ार एकत्रित कर मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के रुप में दान की।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान लगातार जारी है। फरीदाबाद में भी काफी लोग मंदिर निर्माण के लिए धन देने के लिए आगे आ रहे है। इस कड़ी में शनिवार को सेक्टर-15 मार्किट के दुकानदारों ने 65 हज़ार एकत्रित कर मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि के रुप में दिया। इस मौके पर समाजसेवी और आलोक कलर लेब के मालिक आलोक कुमार , समाजसेवी मनोहर पुनियानी, रमेश मदान, राकेश मर्या, भारत भरद्वाज और वीरेंद्र चंदा ने 65 हज़ार एकत्रित कर समर्पण राशि के रूप में दान किया । इस मौके पर आलोक कुमार ने कहा कि आज पूरे देश में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान चल रहा है। और आज इसका अंतिम दिन है। अब तक तमाम लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान कर रहे हैं.। देश का गौरव जिसका सपना हम सब ने देखा था। सबसे बड़ी खुशी की बात है यह है कि हम इसके गवाह बन रहे है। इससे बड़ी खुशनसीबी और कोई नहीं हो सकती ।