सेक्टर-15 मार्केट में पिछले 10 दिन से सीवर की समस्या । न विधायक न पीए और न ही अधिकारी सुनने को राजी।
सेक्टर-15 मार्केट में पिछले एक हफ्ते से सीवर की समस्या से दुकानदार काफी परेशान है। कई बार दुकानदारों ने खुद ही प्राइवेट सफाई कर्मचारी बुलाकर सीवर की सफाई करवाई। लेकिन कुछ दिन के बाद फिर वहीं समस्या खड़ी होने से स्थानीय दुकानदार काफी परेशान है। सेक्टर-15 मार्केट के अलोक कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टर-15 मार्केट के दुकानदार परेशानी का सामना कर रहे है। कई बार संबंधित निगम अधिकारी को कह दिया। स्थानीय विधायक जिनका घर कुछ ही दूरी पर स्थिति है। उन्हें फोन कर शिकायत कर ली । लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । थक हारकर प्राइवेट सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सफाई करवाई । लेकिन एक बार फिर वहीं समस्या दुकानदारों के सामने आ रही है। संबंधित निगम अधिकारी राजकुमार एसडीओं को कई बार फोन कर लिया। लेकिन झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया। संजीव सहगल ने बताया कि एक तो कोराना की वजह से काम वैसे ही चौपट हुआ पड़ा है। ऊपर से सीवर की समस्या ने और काम धंधा खराब कर रखा है। जिनकी दुकाने बेसमेंट मै है वो क्या करे । सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर दुकाने में जा रहा है। दुकानदार पवन वधवा ने कहा कि विधायक को करों वो फोन नहीं उठाते उनके पीए करो तो वो फोन नहीं उठाता अधिकारी को करों वो फोन नहीं उठाता। दुकानदारों की कोई सुनने वाला नहीं है। अब अगर ऐसा ही रहा तो मजबूर होकर हम सब को सड़क पर विरोध करने के लिए उतरना पड़ेगा। वहीं अनिल मदान ने कहा कि सीवर की समस्या के लिए एसडीओ को फोन करों तो वह फोन उठाता नहीं और अगर उठा भी ले तो सिर्फ झूठ बोलकर टालने के अलावा उसके पास और कोई काम नहीं है । पूरे शहर की नंबर वन मार्केट में आज गंदगी के अलावा और कुछ नहीं है।