Citymirrors-news-सेक्टर-15 हूडा मार्केट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दीवाली के अवसर पर नो क्रेकर्स रैली निकाली। इस मौके पर मार्केट के प्रधान मनोहर पुनियानी पंकज सेठी देवेंद्र सिंह उमेश कोचर अजय जुनेजा जसबीर सिंह ने स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए इस जागरुक रैली में बच्चों के साथ दिखाई दिए। इस मौके पर बच्चों ने हाथों में नो क्रेकर्स, सेफ हैप्पी दिवाली का स्लोगन लेकर लोगों को पर्यावरण दूषित होने से बचाने के लिए जागरुक करते दिखाई दिए। इस मौके पर सेक्टर-15 हूडा मार्केट के प्रधान मनोहर पुनियानी ने कहा कि आज जो स्कूल की और से यह रैली निकाली गई है । इसके लिए स्कूल स्टाफ और देश का भविष्य प्यारे बच्चों को धन्यवाद करते है और बधाई देते है। मनोहर पुनियानी ने लोगों से सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखना हम सबका पहला कर्तव्य है। पटाखों से निकला हुआ धुआं वातावरण को दूषित करता है, वहीं कई बीमारियां भी पैदा करता है। इस मौके पर जुनेजा ब्राइट स्टीलस प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के डायरेक्टर और समाजसेवी अजय जुनेजा ने इस मौके पर कहा कि पिछले दो वर्षों से दिवाली पर प्रदूषण बढ़ रहा है। वायु व ध्वनि दोनों तरह के प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बार भी दीपावली पर फरीदाबाद वासी पटाखे फोड़ेंगे हीं। यानी प्रदूषण का बढ़ना तय ही है, लेकिन क्या हम इस दीपावली पर प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नो क्रैकर्स ऑन दिवाली का संकल्प नहीं ले सकते हैं। ये प्यारे स्कूल के स्टूडेंट्स हमें यही नसीहत दे रहे