सेक्टर 19 आरडब्ल्यू ने ओल्ड फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर को पानी की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन।
फरीदाबाद :- ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर 19 में पिछले 5 दिन से पानी ना आने की वजह से सेक्टर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर आरडब्ल्यू के लोगों ने ओल्ड फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर मिलकर पानी की समस्या को ठीक करने के लिए ज्ञापन दिया। आरडब्ल्यूए के लोगों को ज्वाइंट कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। आरडब्ल्यू के लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिन से उसके सेक्टर में पानी नहीं आ रहा। जिससे काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने कहां की इसे लेकर कई बार SDO और JE से भी मिल चुके हैं पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। आज इसी कड़ी में ओल्ड फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर को इस समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन दिया गया।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments