सेक्टर 21ए ईस्ट आरडब्ल्यूए ने किया दिवाली सेलिब्रेशन-कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का दिया संदेश।
Citymirrors-news-सेक्टर 21 ए ईस्ट आरडब्ल्यूए की तरफ से व्हिस्परिंग मेडॉस पार्क में ग्रैंड दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आरडब्ल्यूए ने लोगों को प्लास्टिक व पॉलीथिन इस्तेमाल न करने का संदेश दिया। नो प्लास्टिक व नो पॉलीथिन मुहीम के तहत लाेगों को कपड़े के बैग बांटे गए। आरडब्ल्यूए की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सेक्टर के महिला, पुरुष,बुजुर्गों के साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पार्क को रंगीन लाइटों को सजाया गया। कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।महिलाओं ने डांडिया कर सेलिब्रेशन किया। खाने के स्टॉल लगाए गए थे और बच्चों के खेलने की व्यवस्था की गई थी। सभी लोगों ने कार्यक्रम को धूमधाम व मस्ती के साथ सेलिब्रेट किया। आरडब्ल्यूए के पैटर्न सतीश गोसाई ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हमने नो प्लस्टिक – नो पॉलीथिन का संदेश लोगों को दिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों को कपड़े के बैग बांटे गए और प्लास्टिक का पूरी तरह से बहिष्कार करने की अपील की गई। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट अशोक नेहरा ने बताया कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तो हम जब जीवित रह सकेंगे।
पर्यावरण के नष्ट होने से मानव जाति का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए हमें खुद पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। पॉलीथिन का इस्तेमाल कर व इकोफ्रेंडी दिवाली मना कर हम पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दे सकते हैं। प्रेसिडेंट अशोक नेहरा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में हम अपनी परंपरों व संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। समाज को एक जुट रखने व युवाओं को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए इस तरह के आयोजन होना जरूरी है। उन्होंने उपस्थितजनों से इकोफ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सके। मौके पर उद्योगपति केसी लखानी, एचके बत्रा , बलराज गोयल, नवदीप चावला, सज्जन जैन, नवीन सूद, एचके भाटिया, रमन शर्मा के साथ पैटर्न एनएन माथूर, वाइस प्रेसिडेंट गुरिंद्र चौपड़ा, जरनल सेक्रेटरी अजयलाल मलिक, ट्रेजरार अशोक गोयल, बलराम गोयल, राकेश गुप्ता, बलवंत सिंह, राकेश जैन, राजीव चावाला, चंदर बब्बर,केसीएस पिल्लाई, अशोक जैन, नीरज नेहरा, इंद्रजीत सिंह सूरी, दिनेश कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, आईपी लाउल, बलविंद्र भामबरा, राकेश मदान आदि मौजूद थे।