सेक्टर 21ए में विश्व योगा डे पर योग साधकों ने चाइना के उत्पादों का यथासंभव बहिष्कार करने का लिया संकल्प।
सेक्टर 21 -ए के शॉपिंग सेंटर प्रांगण में योग शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने फादर्स डे की शुभकामनाएं दी एवं निरोगी रहने , कोरोना से बचने के लिए योग क्रिया करने और पाचन तंत्र स्वसन तंत्र को क्रियाशील रखने की सलाह दी। योग शिक्षक रामलाल गुप्ता ने योग साधकों को विभिन्न आसन , व्यायाम कराए। सेक्टर 21- ए के प्रमुख उद्यमी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए अमर जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। योग साधकों ने चाइना के उत्पादों का यथासंभव बहिष्कार करने का संकल्प लिया। राजकुमार शर्मा ने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए काढ़ा पीने की सलाह दी। इस मौके पर कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए फरीदाबाद के वाइस चेयरमैन गजराज नागर, डब्ल्यूसीआरए के कोषाध्यक्ष अर्जुन भल्ला, राजीव कुमार शर्मा, डॉ पीकेएमके दास , जगन्नाथ गौतम, युगल किशोर शर्मा, डॉ वंदना, आनंद तलवार, कृष्ण मदान, महुआ राय, योगेंद्र देशवाल, अनिल बजाज, मोनिका भल्ला, कविता गुप्ता, हरीश गुप्ता , रचना चौधरी, अनिल मंगला, जीत राम वशिष्ठ आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।