Citymirrors-news-सेक्टर-21बी की आरडब्ल्यूए ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। सेक्टर-21बी की आरडब्ल्यूए ने ‘ज्ञानप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से एक अत्यंत परोपकार पूर्ण व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में जीवा के छात्रों एवं अध्यापिकाओं ने ,वहीँ सेक्टर-21 बी के स्थानीय लोगों ने घर के पुराने विंटर के कपड़े दान किये। और स्वेच्छा से अपना भरपूर योगदान दिया। सेक्टर-21 बी आरडब्ल्यूए के प्रधान नवीन सूद ने इस मौके पर दानियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि घरों में हम सभी कपड़े ,जूते ,बुक्स सहित कई ऐसे समान है जिन्हें लोग खराब समझकर फेंक देते है। लेकिन यें सारे समान कई बार जरूरतमंद लोगों के काम आ जाते है। इसलिये ऐसे कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाएं काम है। प्रधान नवीन सूद ने कहा कि दूसरों की सेवा करने में मन को शांति मिलती है।
इस पुण्य कार्य में जीवा स्कूल के रोटरी इन्ट्रैकट क्लब के छात्रों का और सेक्टर-21 बी आरडब्ल्यूए का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को गरम कपड़े उपलद्ब् कराना है जो इस कड़ाके की ठंड में स्वयं के लिए गरम कपड़े खरीदने में असमर्थ हैं। आरडब्ल्यूए व साईं बाबा संस्था का यह कार्य अति सराहनीय व मानवता से परिपूर्ण है। वहीं जीवा स्कूल के छात्रों का कार्य भी यह दर्शाता है कि स्कूल में विद्यार्थियों को केवल पाठ्ïयक्रम व व्यवहारिक गुणों से ही परिपूर्ण नहीं किया जाता है बल्कि उन्हें सर्वप्रथम मानवता के गुण सिखाए जाते हैं, जिससे छात्र भविष्य में न केवल अपने लिए सफल हों बल्कि समाज व राष्ट के लिए प्रहरी व सच्चे नागरिक सिद्घ हो सकें। इस मौके पर जीवा स्कूल के छात्रों और टीचर्स ने सप्ताह भर गरम कपड़े एकत्र सप्ताहांत में एकत्रित सभी कपड़ों को आरडब्ल्यूए प्रधान नवीन सूद,जनरल सेक्रेटरी , संदीप गोयल, ट्रेज़रार कमल बत्रा को सौंप दिए ।नवीन सूद ने भी उस एकत्रित सामग्री को ‘साईं बाबा फाऊंडेशन को सौंप कर मानवता का परिचय दिया।
जीवा स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने छात्रों तथा अध्यापिकाओं के इस सराहनीय कार्य की बहुत तारीफ की