सेक्टर 21A के सामूहिक केन्द्र मे कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए फ़रीदाबाद के द्वारा हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में “निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प” का आयोजन किया गया।
सेक्टर 21A के सामूहिक केन्द्र मे कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए फ़रीदाबाद के द्वारा रियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में “निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प” का आयोजन किया गया।इस मौके पर गजराज नागर वाइस चेयरमैन कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए फ़रीदाबाद , आरडब्ल्यूए सेक्टर/21ए ईस्ट फरीदाबाद के पूर्व प्रधान अशोक नेहरा , अजय मलिक , डा० अमरजीत कालरा , रीशी रंजन, संजय शरमा , शिव प्रसाद शर्मा जी( Rtd.IAS) राज्यमुख्यालय कमिशनर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड हरियाणा , अजय शर्मा जिला सचिव फरीदाबाद , स्काउट्स सचिन, सोनू, विशाल, सौरभ, छोटेलाल, जगदीश खुराना सहित काफी संख्या मैं लोग मौजूद रहे। इस मौके पर गजराज नागर वाइस चेयरमैन कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए फ़रीदाबाद ने बताया की आज
आज के इस कैंप में 190 लाभार्थियों ने वैक्सीन की डोज़ लगवाई एवं सभी 190 लाभार्थियों को सेनीटाइजर्स और पेरासिटामोल टैबलेट्स भी वितरित की गई। गजराज नागर ने बताया की आज इस कैम्प के लिए आस-पास के सभी सेक्टर-21डी, सेक्टर 21सी, सेक्टर-बी और सेक्टर 21 ए में लगातार दो दिन तक लोगो को मैसेज भेजे गए है। तांकि लोग इस कैम्प का लाभ उठा सके। गजराज नागर ने कहा कि कोरोना काल अभी खत्म नही हुआ है। अभी भी सभी को संभल कर रहना है। जिन्हें भी वैक्सीनेशन लगा है उन्हें भी मास्क और दो गज की दूरी का ख्याल रखना है।