सेक्टर -29 बाईपास रोड पर 4 हथियार बंद बदमाशों ने पानी के टेंकर सहित ड्राईवर का किया अपहरण, ड्राईवर छोड़ा, केस दर्ज।
Citymirrors.in-बीती रात थाना सेक्टर -31 इलाके में हथियार बंद चार बदमाशों ने पानी के टेंकर सहित ड्राईवर को अपहरण करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। हालांकि बदमाशों ने घटना से कुछ दुरी पर ले जाने के बाद ड्राईवर को छोड़ दिया और पानी के टैंकर लूट कर फरार हो गया। इस मांमले में थाना सेक्टर -31 ने चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हथियार के बल टेंकर लूटने व अपहरण करने का केस दर्ज कर ,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध निवासी गांव पितंब पुर ,थाना सिकरी गंज ,जिला गोरखपुर , उत्तरप्रदेश हाल मकान नंबर -1631 ,डबुआ कालोनी ,फरीदाबाद ने दर्ज मुकदमे में कहा कि वह रात के 12 बजे के करीब सेक्टर -29 बाईपास के रास्ते से पानी से भरे टैंकर को लेकर जा रहा था कि रास्ते में हथियारों से लैस 4 बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे पानी के टैंकर सहित अपहरण कर लिया। इसके बाद थोड़ा दूर जाने के बाद उसे सुनसान जगहों पर छोड़ दिया और उसका पानी से भरे टैंकर लूट कर फरार हो गया। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर -31 ने चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 392 व 365 के तहत केस दर्ज कर ,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।