सेक्टर -37 के एक मकान में घुस कर तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया।
CITYMIRR0RS-NEWS- आज तड़के सेक्टर -37 के एक मकान में घुस कर तीन अज्ञात बदमाशों हथियारों के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। बताया गया हैं कि इससे पूर्व में भी घटना स्थल के आस -पास इसी तरीके से घटना घटित हुई थी। इस बात से वहां के लोगों में काफी नाराजगी हैं।खबर हैं कि मौके पर इस वक़्त पुलिस व क्राइम की टीम पहुंच गईं और अपने -अपने एंगल से घटना क्रम की जांच शुरू कर दी हैं। लूटेरे घर से लाखों के सोना व नौ हजार रूपए नगद लूट कर चलते बने।राजीव महेंद्रू का कहना हैं कि वह सेक्टर -37 के मकान न. 1326 के निवासी हैं और उनके परिवार में पत्नी सुलक्षना व दो बच्चे हैं और इन दिनों उनकी सास शशि प्रभा भी आई हैं। उनका कहना आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे तीन लड़के हथियारों से लेस होकर उनके घर में घुस आए और उनके घर से 10 तौले सोना, नगद 9000 रूपए लूट कर चलते बने और जाते -जाते उनकी सास शशि प्रभा ने जो गहने पहने हुए थे वह भी उतरवा लिए और ले गए। उनका कहना हैं कि उनके घर के आस -पास में इससे पूर्व में भी इसी तरीके की घटना घटित हुई थी इस बात से यहां के लोगों में खासी नाराजगी हैं और इसी वजह से काफी लोग एकत्रित हुए हैं। इस वक़्त थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और उन्होनें अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। इस संबंध में सराय थाने के एसएचओ व एसीपी यशपाल खटाना से संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया।