सेक्टर-46 स्थित आयशर स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन की और से मेमोग्राफी चेकअप कैम्प का आयोजन।
सेक्टर-46 स्थित आयशर स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन की और से मेमोग्राफी चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट जेपी सिंह ,ट्रेजरार जीपीएस चोपड़ा,सुनील गुप्ता, पीएस भाटिया और हेमा जांगिड़ सहित कई रोटेरियन ने भाग लिया। मेमोग्राफी चेकअप कैम्प में स्कूल की करीब 25 टीचर्स का चेकअप किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट जेपी सिंह ने कहा कि आज जो मेमोग्राफी चेकअप कैम्प लगाया गया है। इसके लिये सभी रोटेरियन मेंबर्स का धन्यवाद करते है। और इस तरह के कैम्प क्लब आगे भी लगते रहेंगा। वही जरूरतमंद लोगों के लिये कई कैम्प और हेल्थकेयर प्रोग्राम का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके ट्रेजरार जीपीएस चोपड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब ने हमेशा ही समाज के उत्थान के लिये तन-मन और धन से सहयोग करने का बीड़ा उठाया है। क्लब उद्देश्य केवल सेवाभाव से लोगो को ऊपर उठना है।