सेक्टर 59 स्थित कॉपर वायर फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बना तार व कैमरा, डीवीआर चोरी के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपीयो को भेजा जेल।
सेक्टर 59 स्थित कॉपर वायर फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बना तार व कैमरा, डीवीआर चोरी के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपीयो को भेजा जेल।
लूट के सामान को खरीदने वाले कबाड़ी सहित 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियो के कब्जे से 56 बंडल तार बरामद।
फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने सेक्टर 59 स्थित कॉपर वायर फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए की कॉपर वायर लूट के मामले में क्राइम ब्रांच 65 ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस रिमांड पर लिए गए मुख्य आऱोपी सूचना पर दो और आरोपियो को गिफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहमद अनवर गांव मीरापुर मुजफरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी खचेड़ू कॉलोनी सैक्टर 31 फरीदाबाद और नासिर निवासी बाबा नगर ओल्ड फरीदाबाद 28 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया है।
दोनो आरोपियो को क्राइम ब्रांच 65 ने गुप्त सूत्रों व वैज्ञानिक सहायता से गिरफ्तार किया। आरोपियो से 10 बंडल तार पहले बरामद किए जा चूके है।46 बंडल अभी बरामद किए गए हैं।
आरोपियो का आज 2 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर आज पेश अदालत कर सभी 8 आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।