सेक्टर 7 व10 हाउसिंग बोर्ड की टूटी फूटी सड़क से परेशान लोग बोले रोड नही तो वोट नही।
रोड नहीं तो वोट नहीं हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 7 व10 की टूटी फूटी सड़कों से परेशान लोगों ने कहा है कि रोड नहीं तो वोट नहीं l प्रेस नोट 7 अक्टूबर सेक्टर 7 व 10 हाउसिंग बोर्ड में 6 महीने पहले सभी गलियों में सीवर व पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को अब तक ना बनाने से इस क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है और उन्होंने अब रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया है l लोगों को कहना है कि इस क्षेत्र के निवासी कई बार विधायक व पार्षद व नगर निगम के अधिकारियों के पास जाकर के इस समस्या का समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान न होने से लोगों का जीवन नर्क हो गया है कुछ दिन पहले समाचार पत्रों में इस समस्या के बारे में खबर छपी थी उसके बाद भी इन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर कोई भी असर नहीं हुआ हैl समाजसेवी मदनलाल मोदी, ओपी सहल ,जसवंत सिंह, संदीप सितोनी ने कहा है कि अब अधिकारी आचार संघीता का बहाना बना रहे हैं जबकि इन सड़कों को नया बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 1 महीने पहले ही सड़क बनाने के कार्य का नारियल फोड़ा था l लोगों ने कृष्ण पाल गुर्जर से भी कहा है कि वह आकर के इन सड़कों के हाल-चाल को देखें फिर वोट देने की अपील करें l