सेक्टर-7,10 की रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम पर चोरों ने किया हाथ साफ
बीती मध्य रात्रि को भी चोरों ने ऐसी ही एक वारदात को अंजाम देते हुए सेक्टर-7-10 चौक स्थित Axis Bank के एक ATM को अपना निशाना बनाते हुए उसे उखाड़ ले गए। घटना बीती रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। सेक्टर-7-10 मार्किट के चौकीदार करण का कहना है कि रात दो बजे के करीब कुछ लोग उसके पास आकर उससे सेक्टर-17 का रास्ता पूछने लगे। इसी बीच वो उसे उठाकर ले गए और जंगल में छोड़ आये और फिर ATM उखाड़कर ले जाने की इस घटना को अंजाम दे दिया।
ATM में कितना नगदी थी, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बैंक मैनेजर का कहना है कि रिकॉर्ड देखकर ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है। पॉलिसी ने जांच शुरू कर दी है।