स्कूलों में पीटीएम कक्षा पहली से बारहवीं तक 21 मई को : डीसी जितेन्द्र यादव
फरीदाबाद, 19 मई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में जिला में सीआरसी मुखिया द्वारा विद्यालयों में मेगा पीटीएम करवाई जाएगी।
यह पीटीएम कक्षा पहली से बारहवीं तक 21 मई को करवानी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि सीआरसी और स्कूल मुखियाओं को पीटीएम के दौरान चर्चा के बिंदु इस प्रकार होंगे। उन्होंने बताया कि रोजाना 2 घंटे 7:00 से 9:00 तक उड़ान कार्यक्रम से बच्चों को पढ़ाना, एफएलएन के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई करवाना, कार्यक्रम सुपर 100 के बारे में बच्चों को बताना, बोर्ड कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लास और मासिक परीक्षा से अवगत कराना शामिल हैं। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों को दिए जाने वाले टैबलेट के बारे में सूचित करना, अवसर दीक्षा एप ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में बताना, स्मार्ट साला ऐप के माध्यम से बच्चों को कहानी पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि करना है। इसी प्रकार छुट्टियों के दौरान बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप पर होमवर्क भेजना, रीडिंग कैंपेन को बच्चों तक पहुंचाना, टैबलेट से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की ऑनलाइन पढ़ाई करवाना शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि डिजिटल बोर्ड को अभिभावकों को दिखाना, सीटीएमएम/PTM पर कक्षा कक्ष को चार्ट पेपर से डॉक्टरेट/ DECORATE करना शामिल हैं। अभिभावकों के स्वागत के लिए विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई का ध्यान रखना, शौचालय की साफ सफाई एवं पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था करना शामिल हैं। पीटीएम के दौरान उपरोक्त बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए।