स्लेजहैमर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ इंडिविजुअल मैच में जेजेपी यूथ इलेवन ने डीसी इलेवन फरीदाबाद को हराया। आलोक कलर लेब ने निभाई प्रायोजक की भूमिका।
सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी में मंगलवार की शाम को एक इंडिविजुअल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच डीसी इलेवन फरीदाबाद और जेजेपी यूथ इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में फरीदाबाद की जानी मानी कलर लेब और समाजसेवा में अपना अलग मुकाम रखने वाले सेक्टर 15 मार्किट के दुकानदार और आलोक कलर लेब के मालिक आलोक कुमार मौजूद रहे। वही इस मैच का आलोक कलर लेब प्रयोजक भी रहा। मैच शुरू होने से पूर्व आलोक कुमार ने नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव का स्वागत भी किया। हम आप को बताना चाहेंगे कि यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया था। जिसमें डीसी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसमें प्रदीप यादव ने 35 गेंदो पर 3 चौके और 2 छक्को के साथ 47 रन बनाए। वहीं नगर निगमायुक्त यशपाल यादव ने 45 गेंदो पर 4 चौको और 1 छक्के के साथ 46 रन बनाए। डीसी इलेवन का सामना करते हुए जेजेपी यूथ इलेवन के गेंदबाज नीरज ने 2 विकेट लिए। वहीं उपेन्द्रपाल चीमा और सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। जिसके बाद जेजेपी यूथ इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेजेपी यूथ इलेवन की तरफ से 16.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाते हुए यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। जिसमें राहुल डागर ने 47 गेंदों पर 64 रन 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से बनाए। वहीं 24 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से दीपक चंदीला ने 59 रन बनाए। वहीं यश्पाल डागर ने 27 गेंदो पर 51 रन 3 चौके और 5 छक्के की मदद से बनाए। डीसी इलेवन के गेंदबाज नगर निगमायुक्त यशपाल यादव ने अकेले ही 1 विकेट लिया। मैच के अंत में बेस्ट प्लेयर का आवार्ड दीपक चंदीला और बेस्ट गेंदबाज का खिताब नीरज को दिया गया।