स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर होटल राजहंस में आयोजित एट होम समारोह में नगर निगम के पार्षद निमंत्रण ना मिलने से खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
Citymirrors.in-स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर होटल राजहंस में आयोजित एट होम समारोह में नगर निगम के पार्षद निमंत्रण ना मिलने से खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस बात की शिकायत अनेक पार्षदों ने मेयर सुमन बाला से भी की है। उल्लेखनीय है कि इस बार राजकीय तौर पर फरीदाबाद में राज्यपाल सत्यदेव नारायण द्वारा ध्वजारोहण किया गया था। स्वतंत्रता दिवस आयोजन के उपरांत होटल राजहंस में एट होम समारोह का आयोजन किया गया था। इस राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण अपनी पत्नी एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमति सरस्वती देवी के साथ उपस्थित थे। उनके साथ साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के अनेक मंत्री, विधायक, अधिकारीगण एवं राजनेता उपस्थित थे। इन सभी को विशेष निमंत्रण पर एट होम आयोजन में बुलाया गया था। इस समारोह में मेयर सुमनबाला, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग भी उपस्थित थे। इनके अलावा अनेक ऐसे भी लोग इस समारोह में दिखाई दिए,संभवतय जिनके पास या तो निमंत्रण नहीं थे, या फिर उनके पास जुगाड़ से ये निमंत्रण उपलब्ध हुए थे। ऐसे लोगों को देखकर नगर निगम के पार्षद खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी सरकार द्वारा आयोजित समारोह में भी उन्हें बुलावा नहीं मिलता, जोकि उनके साथ सरासर अन्याय है। अपनी उपेक्षा को लेकर कई पार्षदों ने मेयर सुमनबाला को अवगत करवाया। पार्षदों की शिकायत पर मेयर ने तत्काल सिटी मजिस्टे्रट बलीना से फोन पर बात की। सिटी मजिस्टे्रट ने बताया कि सभी पार्षदों को निमंत्रण पत्र भेजे गए थे। वे निमंत्रण पत्र उनके पास क्यों नहीं पहुंचे, यह उनकी जानकारी में नहीं हैं। वह अपने स्तर पर इसकी जांच करवाएंगी। मेयर ने बताया कि यह बेहद ही दुख का विषय है। पार्षदों को भी ऐसे आयोजनों में मान सम्मान मिलना चाहिए। प्रशासन द्वारा पार्षदों को भेजे गए निमंत्रण पत्र आखिर उनके पास क्यों नहीं पहुंंचे। किसने इसमें चूक की है, इसकी जांच होनी चाहिए। मेयर सुमनबाला ने कहा कि एट होम आयोजन में उन्हें भी कोई पार्षद दिखाई नहीं दिया, जिससे वह आश्चयचकित थीं। पंरतु जब पार्षदों ने उनसे शिकायत की तो वह सारा मामला समझ गईं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से भी बात करेंगी।