हत्या:गोली लगने के तीसरे दिन मीडियाकर्मी ने दम तोड़ा; परिवार ने शव लेने से किया इनकार।
Citymirrors-news-(agency) गाजियाबाद में बदमाशों की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत हो गई। सोमवार रात बदमाशों ने जोशी पर हमला किया था। इस मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी, 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी फरार है। लापरवाही के आरोप में प्रताप विहार चौकी के इंचार्ज राघवेंद्र सिंह को सस्पेंड किया जा चुका है।जोशी ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से की थी। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने इसी बात का बदला लेने के लिए जोशी पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। जब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता, तब तक शव नहीं लेंगे। जोशी सोमवार रात अपनी बेटियों के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और सिर में गोली मार दी।