हफ्ते के अंदर नीलम पुल की मरम्मत ना हुई तो लोगों से भीख मांग कर पुल की मरम्मत करवाएंगे फरीदाबाद के लोग।
Citymirrors-news-आज फरीदाबाद में कांग्रेस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नीलम पुल पर जाकर नीलम पुल के हालत का जायजा लिया. अभी तक नीलम पुल की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया हैं और पुल पर सिर्फ एक तरफ ही आवागमन चालू हैं.
पता नहीं निगम प्रशासन इस पुल की मरम्मत का काम कब से शुरू करेगा. निगम प्रशासन और सरकार की अनदेखी की वजह से फरीदाबाद की जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं , बाटा और नीलम पुल के जाम की वजह भी फरीदाबाद में प्रदुषण का मुख्य कारण हैं.
आज सभी पत्रकार और मीडिया के साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस मुद्दो पर सज्ञान लिया , अगर नीलम पुल की मरमत का काम 1 हफ्ते में शुरू नहीं किया गया तो सभी कांग्रेस कार्येकर्ता नीलम पुल पर खड़े होकर फरीदाबाद की जनता से चंदा मांगेंगे और प्रदर्शन करेंगे.
इस मौके पर नरेश शर्मा (कांग्रेस नेता ) , अनीश पाल (सामाजिक & कांग्रेस नेता ), अशोक रावल (पार्षद & वरिष्ट कांग्रेस नेता ) संजय सोलंकी जी (वरिष्ट कांग्रेस नेता ),श्रवण माहेश्वरी प्रदेश सचिव सेवादल ,चन्नु राजपूत (युवा कांग्रेस ), मोहन ढिल्लों (युवा कांग्रेस ), समीर धमीजा,डॉक्टर गौतम ,पालिका बाजार नीलम प्रधान रविंद्र राणा जी