“हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए-26/11 होने से बचा लिया , देश में मोदी जी और फरीदाबाद लोकसभा में कृष्णपाल जी, जरूरी है। विजय बैसला
CityMirrorsNews-जम्मू के नगरोटा में बीती गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ठिकाने लगाकर पाकिस्तान के द्वारा रची जा रही एक बड़ी साजिश को नाकामकरने में जिस तरह से सफलता पाई है। उसके लिए जबाज़ों को सलाम। सुरक्षाबलों द्वारा साहसिक कदम उठाकर जिस तरह से चारो आतंकवादियों को बम्ब से उड़ाकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद हमारे जाबांज सुरक्षाबलों की और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक फैसलों की हर कोई तारीफ कर रहा है । देश में मोदी और शहर में कृष्णपाल गुर्जर जी बहुत जरूरी है। जैसे देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है। वैसे ही फरीदाबाद लोकसभा माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के हाथों में सुरक्षित है। यह बात फरीदाबाद के बीजेपी नेता विजय बैसला ने अपने एक संबोधन में कही है।
उन्होंने कहा है कि देश की बागडोर जब से पीएम नरेंद्र मोदी जी के हाथों में आई है। तब से देश सुरक्षित हाथों में चला गया है। बॉर्डर पर पहले हमारे जाबांज सैनिकों को दुश्मन को मारने के लिए सिर्फ जवाब देना पड़ता था। लेकिन बीजेपी की केंद्र में सरकार आने के बाद और देश का नेतृत्व मोदी जी के हाथों में आने के बाद अब हमारे सुरक्षाबलों को पहले से ज्यादी मजबूती और खुली छूट मिली है। अब हमारे निडर सैनिक दुश्मनों को मुंहतोड जवाब देने में लगे हुए है। चाहे पाकिस्तान हो या चीन दोनो को हमारे सैनिक कड़ा जवाब दे रहे है। बीजेपी नेता विजय बैसला ने कहा है जम्मू के नगरोटा में आतंकी कश्मीर में घुसने में कामयाब हो जाते तो वे मुंबई की तरह बड़े कत्लेआम को अंजाम दे सकते थे. और 2008 में हुए 26/11 की याद ताजा हो जाती।परत दर परत जांच एजेंसिया खुलासा कर रही है कि मारे गए चारों आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। लेकिन देश के जाबांज सैनिकों ने इस करतूत को सफल नही होने दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट कर असली हीरो हमारे सैनिकों की जमकर तारीफ की है। बीजेपी नेता विजय बैसला ने कहा है कि जब भी पाकिस्तान और चीन या कोई भी देश भारत पर नज़र टेढ़ी करेगा। तो देश मुँह तोड जवाब देंगा।