हरियाणा के फरीदाबाद में एक घर से 6 जामती मिलने से मंचा हड़कंप ।
हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर कोरोना को लेकर मौहोल खराब होता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां फरीदाबाद में कई दिन तक शांत मौहोल के बाद जहाँ 24 घण्टों के अंदर तीन कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन के हांथ पाऊं फूल गये है। वही सोमवार को एनआईटी एक नम्बर के ए ब्लॉक में एक घर से 6 जामती मिलने से आस पास के एरिये में काफी हड़कंप मच गया। पड़ोसियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली लोगों ने तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया । यह मामला है एनआईटी स्थित एक नंबर के ए. ब्लाक का। ए.ब्लाक में चूकामाई मंदिर वाली गली में पिछले काफी दिनों से करीब पांच जमाती रह रहे थे। लोगों ने बताया कि इस मकान में पहले से एक परिवार रह रहा था। करीब पांच लोग कल बाहर से आकर यहां रह रहे हैं। सोमवार को जैसे ही इस बात की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो वहां दहशत फैल गई। उग्र भीड़ ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। वहां से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस मामले को लेकर आसपास के लोग डरे हुए हैं और पुलिस द्वारा फौरन कार्रवाई ना करने से कुछ लोगों में नाराजगी भी देखी गई। इस बारे में थाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ये करीब आठ लोग हैं, जोकि हाथरस यूपी से आए हैं। इनमें से पांच एक नंबर व तीन लोग एसी नगर में रह रहे हैं। यहां ये लोग किराए पर रहते हैं। थाना प्रभारी के अनुसार हाथरस में इन सभी का मेडीकल परीक्षण भी किया गया था। 14 दिन के क्वारंटाईन पीरियड के बाद ही उन्हें फरीदाबाद आने के अनुमति दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में एसडीएम सहित प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, जैसे ही वहां से दिशा निर्देश मिलेंगे, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।