हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण।
City mirrors.in- । हरियाणा में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विभिन्न जिलों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोनीपत में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद जिला के सूरजकुण्ड में होटल राजहंस में ‘एट-होम’ का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष श्री कंवरपाल कुरुक्षेत्र एवं उप-अध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव भिवानी में ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा अम्बाला, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु गुरुग्राम, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ रोहतक, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज पानीपत, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार जींद, उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल पलवल, सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर करनाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी कैथल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री कर्ण देव कम्बोज सिरसा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा० बनवारी लाल हिसार में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता यमुनानगर, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री कमल गुप्ता झज्जर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ स्थित जिला मुख्यालय नारनौल में गुरुग्राम मंडल के आयुक्त, हिसार मंडल के आयुक्त फतेहाबाद, रोहतक मंडल के आयुक्त चरखी दादरी तथा नूंह के उपायुक्त नूंह में ध्वजारोहण करेंगे।