हरियाणा में फरीदाबाद जिले से लगने वाले तमाम बॉर्डर्स आज से सील।
*फरीदाबाद जिले से लगने वाले तमाम बॉर्डर्स आज से सील*
*फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने आधिकारिक रूप से आदेश दिए*
28 अप्रैल से लागू होगा
*फरीदाबाद के अन्य जिलों और राज्यों से लगने वाले बॉर्डर सील करने का आदेश*
*रोहतक से लगने वाले अन्य जिलों के बॉर्डर भी सील*
*रोहतक डीसी ने भी दिए आधिकारिक आदेश*
*फरीदाबाद और दिल्ली के लिहाज से बड़ी खबर*
*फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने दिए 28 अप्रैल से बॉर्डर सील करने के आदेश*
*आसपास के जिलों से और दिल्ली से कोराना के खतरे को देख कर दिए गए आदेश*
*फरीदाबाद सील करने के आदेश में सबसे महत्वपूर्ण बात*
*29 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक
ही होगी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ कॉलेज बैंक कर्मियों को पहचान पत्र दिखाकर फरीदाबाद में एंट्री करने की छूट*
*29 अप्रैल दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी , और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में नहीं घुस सकेंगे*
*सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी पास से ही मिलेगी सील बॉर्डर में इंट्री*
*3 मई तक सील रहेगा
फरीदाबाद बॉर्डर