हरियाणा रेड क्रॉस की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने सूरजकुंड मेले का दौरा किया।
मेले में सभी सैलानियों के चेहरे के ऊपर मुस्कान देख कर बहुत अच्छा लग रहा है।
हरियाणा रेड क्रॉस की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा गुप्ता ने आज सूरजकुंड मेले का दौरा किया।
मेला प्रांगण मैं पहुंचने पर जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।
सुषमा गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर हम लोगों का विशेष ध्यान है कि आने वाले सैलानियों को हर सुविधा हम मेले में उपलब्ध करा सकें। इसका विशेष रुप से ध्यान रखा गया है और उसके लिए आदेश भी दिए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा निरंतर मेले में अपनी सेवाएं दी जा रही है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद अपने हर कार्य क्षेत्र में बहुत ही शानदार कार्य कर रहा है जिस के लिए में उनकी भूरी,भूरी प्रशंसा करती हूं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि जो सैलानी मेले प्रांगण मैं आ रहे हैं उनके लिए साफ पीने युक्त पानी, प्राथमिक चिकित्सा का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए सभी लेक्चरर एवं वॉलिंटियरिंग की ड्यूटी लगाई हुई है।
उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि हमारा ध्यान लोगों को ज्यादा ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवाने में है। हम अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान के लिए निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनको इसकी अहमियत के बारे में बताया जा रहा है। एक व्यक्ति को साल में 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कई लोगों ने अपने नंबर भी रजिस्टर करवाए हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूरी टीम का सहयोग जिला रेड क्रॉस को सोसाइटी को निरंतर मिल रहा है। उसके लिए भी हम विशेष आभार प्रकट करते हैं।
मौके पर अरविंद शर्मा, सरोज बाला, अशोक कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता वहां पर उपस्थित थे।