हरियाणा सीएम मनोहर लाल के सामने आईएमटी प्रधान वीरभान शर्मा ने उद्योग से जुड़ी रखी समस्याएं।
आज हरियाणा चीफ़ मिनिस्ट्र माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी फरीदाबाद दोरे के दौरान आईएमटी भी पहुंचे । तथा फरीदाबादआईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर मिलने कर समय दिया । जहां केन्द्रीय मंत्री श्री किशन पाल गुज्जर, हरियाणा केबिनेट मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, स्थानीय विधायक एवम् एचएसडब्ल्यूसी के चेयरमैन श्री नयनपाल रावत, तिगांव विधायक श्री राजेश नागर, बडखल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखऻ, चीफ़ मिनिस्टर साहब के राजनैतिक सचिव श्री अजय गौड़ एवम् शहर के डी सी श्री यशपाल यादव सहित कई सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे ।
एसोसिएशन के प्रधान श्री वीरभान शर्मा ने बताया कि माननीय सी एम साहब ने उनकी समस्याओं एवम् मांगों को विस्तार से सुना। उन्होंने अस्वासन दिया कि आईएमटी के निम्न स्तर इन्फ्रास्ट्रक्चर (सड़क सीवरेज एवम् ड्रेनेज) सुधार के लिए एचएसआईआईडीसी को बहुत जल्द बजट मंजूर करके निर्देश दे दिए जायेंगे ताकि ये सब जल्द से जल्द हो जाए । साथ ही राजनीतिक सचिव श्री अजय गौड़ को चण्डीगढ़ से एचएसआईडीसीसी के सीनियर अधिकारी को जल्द दौरा करने का निर्देश देने को भी कहा ।
सीएम साहब ने आईएमटी को बल्लबगढ़ मेट्रो से जोड़ने तथा शहर को मदर यूनिट देने की बात पर भी विचार करने का आश्वासन दिया ।
इस विचार विमर्श में फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव श्री चन्द्र शेखर गोयल एवम् उपप्रधान श्री कृष्ण कौशिक भी शामिल थे।