हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बॉलीवुड के एक्टर्स का फुटा गुस्सा, बोले रेपिस्टों को सारे आम गोली मार दो।
हाथरस में 19 साल की युवती से सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में दोषियों के लिए पूरे देश से कठोर सजा की मांग की है। हाथरस गैंगरेप में जिस तरह से जीभ काटी रीढ़ की हड्डी तोड़ी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी रेपिस्टों ने। अब युवती की।मौत के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। और सोशल मीडिया पर लोग ऐसे लोगो को सारे आम गोली मारने तो कोई फांसी की सजा की मांग कर रहे है। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ,कंगना रनोट रितेश देशमुख , ऋचा चड्ढा, फरहान अख्तर सहित कई कलाकारों ने ट्विटर पर आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग की है। युवती से 14 सितंबर को सामूहिक बलात्कार हुआ था। जिसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोई सुधार नही होने पर सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एक्टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि यह घटना से वह बहुत निराश है। दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, “हाथरस सामूहिक बलात्कार में इतनी क्रूरता, बर्बरता। कब रुकेगा ये सब?अक्षय कुमार ने कहा कि कानून में ऐसे अपराधों को लेकर सजा जल्दी और ऐसी होनी चाहिये कि लोग ऐसे अपराध करने से पहले कई बार सोचे। वही कंगना ने लिखा कि रेपिस्टों को गोली मार दो। गैंगरेप का उपाय क्या है जो हर साल बढ़ते ही जा रहे है। देश के लिये बड़ा दुखद और शर्मनाक दिन है। हमे खुद पर शर्म आ रही है। हम बेटियों की सुरक्षा रखने में नाकाम साबित हो रहे है। रितेश देशमुख ने भी समान राय व्यक्त की। उनका मानना है कि ऐसा अपराध करने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।